Posts

Grand closing ceremony of summer camp

Today, on 21-05-2023, sixth-day of summer training camp concluded with great fanfare at Seth M.R. Jaipuria Schools Banaras Parao Campus. As it is well known that the school family is always ready for the all-round development of the future leaders of the country. This training camp is also organized every year for the same purpose. On the occasion, the chief guest Dr. Shobha Verma, Professor of Drama Department of Kashi Vidyapeeth University, was welcomed by the senior officials of the school by giving bouquets and mementos. After that the program was duly inaugurated by the chief guest and senior officials of the school by lighting the lamp in front of Maa Sharda and Tulsi Vedi according to Indian tradition. Now the time had come when the skills learned by the children had to be presented on stage. It seemed as if every child who came to the summer camp was eager to present on stage the activities they had learned. First of all in the series of the programme, wonderful performance of...

जैपुरिया स्कूल्स बनारस में समर कैम्प का शानदार पाँचवाँ द

Image
दिनांक 20-5-2023 को विद्यालय में लगातार पाँचवें  दिन भी बच्चों ने की जी भरकर  मस्ती   | बच्चों का जुनून देखकर भगवान भास्कर भी  जोश में आ गए     | नित्य की भाँति ही बच्चों  ने  प्रार्थना सभा से दिन का शुभारम्भ किया तत्पश्चात  एक्टिविटी ऑफ़ द डे  में फैशन शो  दिखाया भी गया  और सिखाया भी गया   | सभी बच्चे  संगीत की धुन पर आत्मविश्वास  के साथ कैटवाक  करते नज़र आ रहे थे|  आज की एक और  स्पेशल एक्टिविटी थी पेपरक्राफ्ट ,  रंगीन कागज़ के द्वारा अनेक प्रकार की उपयोगी चीज़े बनाना सीखाया गया  |  इसी क्रम में हम होंगे कामयाब  गाना  गाकर  सभी को मस्ती में डूबो दिया | | रीमिक्स गानों के साथ  बच्चे  झूमते नज़र आ रहे थे | सभी उस पल को अपनी आँखों में कैद कर  रहे थे; सभा में उपस्थित गणमान्य विद्यालय परिवार के सदस्य भी उनके साथ तरानों में झूम उठे, सभी के पाँव  अनायास ही थिरकने लगे थे | सचमुच विहंगम दृश्य था उस पल को शब्दों में पिरोना निश्चित रूप से कठिन कार्य...

मस्ती की पाठशाला में बच्चों ने उठाया योग एवं संगीत का आनंद

Image
 मस्ती की पाठशाला में  बच्चों ने उठाया योग एवं संगीत  का आनंद आज दिनांक 19-5-2023 को सेठ एम. आर.जैपुरिया स्कूल्स बनारस पड़ाव कैंपस में ग्रीष्मकालीन शिविर के चौथे दिन भी बच्चों ने जमकर की मस्ती और सीखें कई सारे हुनर |  बच्चों के हृदय में उत्साह एवं उमंग दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा हैं। समर कैंप में आए जिज्ञासु बच्चों को देखकर ऐसा लगता है मानो वो सभी विधाओं में पारंगत होने की होड़ लगा रखे हैं। नित्य की भाँति बच्चों ने इष्ट स्तुति से दिन का शुभारंभ किया गया ।‘एक्टिविटी ऑफ द डे‘ के अंतर्गत संगीत शिक्षक प्रदीप श्रीवास्तव ने बच्चों को सप्त सुरों का प्रशिक्षण देते हुए कहा कि “संगीत ईश्वर तक पहुँचने का उत्तम  मार्ग है | बच्चों ने  शिक्षक संग  जमुना किनारे  .........गीत के तरानों से मस्ती में झूमते हुए  संपूर्ण सभागार को झंकृत कर दिया | इसी क्रम में योग विद्या का प्रशिक्षण दे रही  रागिनी जी  ने सभी को योगासन के लाभ बताते हुए कहा कि भाग –दौड़ भरे जीवन में  शरीर को स्वस्थ  रखने के लिए योगासनअति आवश्यक  है । सूर्य नमस्कार ,ताड़ासन ,व...

‘मस्ती की पाठशाला में बच्चों ने जम कर किया धमाल’

Image
 ‘मस्ती की पाठशाला में बच्चों ने जम कर किया धमाल’ आज दिनांक 18.05.2023 को सेठ एम. आर.जैपुरिया स्कूल्स बनारस के छः दिवसीय समर कैम्प के तीसरे दिन नित्य की भाँति  सर्वप्रथम बच्चों ने ईश्वर वंदना से दिन का शुभारंभ किया। ‘एरोबिक्स‘ प्रशिक्षक रोहित जी ने अपनी नवीन कलाओं से सभी बच्चों को ऊर्जान्वित किया। ‘एक्टिविटी ऑफ द डे‘ के अंतर्गत आज बच्चों को ताइक्वांडो’ की बारीकियों से अवगत कराते हुए प्रशिक्षक अमित जायसवाल जी ने बताया कि ताइक्वांडो सबसे पुरानी मार्शल आर्ट्स की एक विशिष्ट कला है । इसका 2000 से अधिक वर्षों का इतिहास है और यह एक प्रमुख आत्मरक्षा तकनीक है जिससे  हम केवल  अपनी ही नहीं   दूसरों की भी रक्षा कर सकते हैं |  इसमें पंचिंग ,किकिंग   सीखकर निश्चित रूप से बच्चों का आत्मविश्वास और भी बढ़ गया। इसे हम फिटनेस विथ सेल्फ़डिफेन्स भी कह सकते हैं |  इसी क्रम में एडवेंचर कैंप  के प्रशिक्षक  नीरज  द्विवेदी    ने  बॉडी जार्ब बॉल  का प्रदर्शन कर बच्चों को इस गतिविधि से अवगत कराया ।इस अद्भुत ‘एक्टिविटी के अंतर्गत...

मस्ती की पाठशाला में नृत्य की अनुपम छठा एवं सुरों की रागिनी बिखरी चहुँ ओर, बच्चों ने लिया भरपूर आनंद

Image
 मस्ती की पाठशाला में नृत्य  की अनुपम छठा एवं सुरों की  रागिनी बिखरी चहुँ  ओर, बच्चों ने लिया भरपूर आनंद आज दिनांक 17-5-2023 को सेठ एम.आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस पड़ाव शाखा परिसर में ट्रॉपिकल पैराडाइज समर कैंप का दूसरा दिन शानदार  रहा | बच्चों ने मस्ती की पाठशाला का पूरा आनंद उठाया | प्रत्येक बच्चा अपने-अपने चयनित गतिविधियों में जाकर गर्वित हो रहा था | दिन का शुभारंभ प्रार्थना सभा से हुआ तत्पश्चात जुम्बा  नृत्य प्रशिक्षिक  अमन  जी   द्वारा  बच्चों को नृत्य के कुछ नए स्टेप्स सीखाएँ और एरोबिक्स प्रशिक्षक रोहित रावत ने बच्चों को उर्जान्वित किया | बच्चे जैपुरिया विद्यालय द्वारा आयोजित समर कैंप की प्रतीक्षा पूरे साल करते हैं क्योंकि इस कैंप में प्रति वर्ष  कुछ नवीन क्रियाकलाप बच्चों को सीखाया जाता है |एक्टिविटी ऑफ द डे” नृत्य” के अंर्तगत,विभिन्न प्रकार  के  हाव –भाव,विभिन्न मुद्राओं , नृत्य की बारीकियों   से परिचित कराया गया | समर कैम्प में उपस्थित बच्चे नृत्य का हुनर सीखने के लिए बेताब  नजर आ रहे थे और प्रती...

Summer Camp ‘मस्ती की पाठशाला में बच्चों ने जम कर किया धमाल’

Image
    “ जैपुरिया विद्यालय में छः दिवसीय ट्राँपिकल पैराडाइज समर कैंप का शुभारंभ” आज दिनांक 16 मई 2023 को सेठ एम.आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस पड़ाव शाखा में समर कैंप का भव्य शुभारंभ हुआ | एकबार पुनः समस्त पूर्वांचल के बच्चों का मुख्य आकर्षण का केंद्र बना | कारण सर्व विदित है, यह विद्यालय छः दिवसीय कैंप के माध्यम से बच्चों के सपनों को पंख देता है | उनमें मानसिक ,शारीरिक ,और सामाजिक क्षमता को विकसित करते हुए आत्मविश्वाश से परिपूर्ण करता है | उक्त अवसर पर विद्यालय के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी वृंद द्वारा माँ शारदा एवं तुलसी वेदी के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर समर कैंप का विधिवत शुभारंभ किया गया | प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों को संगीत की धुन पर एनर्जाइजर स्टेप एवं जुम्बा नृत्य सीखा कर दिन का आरंभ किया गया | विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने सभा को संबोधित करते हुए, कहा कि हमारा विद्यालय बच्चों के सर्वागीण विकास हेतु हमेशा ही तत्पर रहता है , इस प्रशिक्षण स्थल पर सभी विद्यालय के बच्चे आमंत्रित हैं | इस कैंप में प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी आकर्षण के कई केंद्र है जिसमे मुख्य है एडवेंचर ...

National Girl Child Day

Image
#NationalGirlChildDay Today’s “Little girls with dreams become strong women with vision” Tomorrow. Wishing you a Very “Happy National Girl Child Day.” We Seth M.R Jaipuria Schools Banaras celebrating this Special day of a Girl Child into a week and have WAIVED OFF on Admission fee and Caution Money for New Admissions from 24th January to 31st January. For more details please contact: Parao campus - 7080400881 /82 /83 Babatpur campus - 7518021801/02 Website: www.jaipuriaschoolsbanaras.in #NationalGirlChildDay #bestschoolsinbanaras #jaipuria_schools_banaras #school #jaipurians #GirlsChildDay