Wednesday, May 24, 2023

Grand closing ceremony of summer camp


Today, on 21-05-2023, sixth-day of summer training camp concluded with great fanfare at Seth M.R. Jaipuria Schools Banaras Parao Campus. As it is well known that the school family is always ready for the all-round development of the future leaders of the country. This training camp is also organized every year for the same purpose.

On the  occasion, the chief guest Dr. Shobha Verma, Professor of Drama Department of Kashi Vidyapeeth University, was welcomed by the senior officials of the school by giving bouquets and mementos. After that the program was duly inaugurated by the chief guest and senior officials of the school by lighting the lamp in front of Maa Sharda and Tulsi Vedi according to Indian tradition. Now the time had come when the skills learned by the children had to be presented on stage. It seemed as if every child who came to the summer camp was eager to present on stage the activities they had learned.
First of all in the series of the programme, wonderful performance of Yoga on Shivtandav Strot Jatavigaljal was presented by the children. Seeing which everyone was feeling proud, while the mesmerizing presentation by the children of 'Aerobics' on the tune of music energized everyone. The performance of little kids on remix songs by ABC group in western dance made us think that with dedication and practice even impossible things can be possible.
Amazing performance of woodbreaking, punching, kicking, activity by Taekwondo children, seeing which everyone's heart beat stopped for a moment. The whole auditorium resounded with thunderous applause. , In such a situation, why should the children who are trained in classical dance be left behind. Duet dance on Bolo-Bolo Radhe-Radhe and in the same sequence, small children played drums with drums---------------------------------------------------- another charming presentation by the chief guest. Made me mad
The chief guest was continuously increasing the enthusiasm of the children with the sound of clapping. Through the fashion show, the children on the ramp were surprising the audience by spreading their charm with attractive costumes and decorations, while the panoramic presentation of the Jamuna Kinare------ group song by the singing children left the audience in awe. You have tied it. Under the guidance of Torins, the wonderful confluence of the musical band guitar, keyboard and drums, the unprecedented presentation of the instruments set the whole school environment ablaze.
In the middle of the program, the Managing Director of the school Mr. Manoj Bajaj said that the main objective of the summer camp is to establish a healthy society by all-round development of the children of Purvanchal including Kashi. Our school is always making the best efforts for the development of the children and in the future also the school will continue to move forward on its holy path.
I am happy that in this camp, children learn many disciplines through play in moments of joy. Appreciating the unique efforts of the school and the school management, Chief Guest Dr. Shubha Verma said that seeing the excellent performance of the children in the summer camp organized by the school, it was not felt that the children have learned these activities in just five days. Under the programme, prizes and certificates were also distributed to all the children by the chief guest.
In the middle of the program, the Managing Director of the school Mr. Manoj Bajaj said that the main objective of the summer camp is to establish a healthy society by all-round development of the children of Purvanchal including Kashi. Our school is always making the best efforts for the development of the children and in the future also the school will continue to move forward on its holy path.
I am happy that in this camp, children learn many disciplines through play in moments of joy. Appreciating the unique efforts of the school and the school management, Chief Guest Dr. Shubha Verma said that seeing the excellent performance of the children in the summer camp organized by the school, it was not felt that the children have learned these activities in just five days. Under the programme, prizes and certificates were also distributed to all the children by the chief guest.
 

 


जैपुरिया स्कूल्स बनारस में समर कैम्प का शानदार पाँचवाँ द

दिनांक 20-5-2023 को विद्यालय में लगातार पाँचवें  दिन भी बच्चों ने की जी भरकर  मस्ती   | बच्चों का जुनून देखकर भगवान भास्कर भी  जोश में आ गए     | नित्य की भाँति ही बच्चों  ने  प्रार्थना सभा से दिन का शुभारम्भ किया तत्पश्चात  एक्टिविटी ऑफ़ द डे  में फैशन शो  दिखाया भी गया  और सिखाया भी गया   | सभी बच्चे  संगीत की धुन पर आत्मविश्वास  के साथ कैटवाक  करते नज़र आ रहे थे|  आज की एक और  स्पेशल एक्टिविटी थी पेपरक्राफ्ट ,  रंगीन कागज़ के द्वारा अनेक प्रकार की उपयोगी चीज़े बनाना सीखाया गया  |  इसी क्रम में हम होंगे कामयाब  गाना  गाकर  सभी को मस्ती में डूबो दिया | | रीमिक्स गानों के साथ  बच्चे  झूमते नज़र आ रहे थे | सभी उस पल को अपनी आँखों में कैद कर  रहे थे; सभा में उपस्थित गणमान्य विद्यालय परिवार के सदस्य भी उनके साथ तरानों में झूम उठे, सभी के पाँव  अनायास ही थिरकने लगे थे | सचमुच विहंगम दृश्य था उस पल को शब्दों में पिरोना निश्चित रूप से कठिन कार्य था  | 





बच्चों की जबरदस्त भीड़ टोरिंस  में भी दिखाई दी | हाँ,  हो भी क्यों न !  यहाँ संगीत की त्रिवेणी  जो हैं |वाद्य यंत्र गिटार, पियानो एवं ड्रम|  नन्हें बच्चों का बैंड  अपनी ओर सभी को आकर्षित कर रहा था |  इस बैंड  में  आर. बी. एस. स्कूल और सेंट मैरी स्कूल के बच्चे भी  शामिल  थे | ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो बच्चे संगीत की सभी विधाओं में प्रवीण हो जाना चाहते हों ; और ऐसा होना भी चाहिए क्योंकि संगीत मनोरंजन का उत्तम साधन है । संगीत में मन को एकाग्र करने की एक अत्यन्त प्रभावशाली शक्ति है । भारतीय शास्त्रीय नृत्य  कला का प्रशिक्षण दे रहे   अभिषेक बसाक  एवं  बलविंदर कौर  ने बताया  कि छोटे -छोटे बच्चे  मुद्राएँ एवं  हाव-भाव  सीखने के लिए अपनी बारी का इन्तजार कर रहे हैं  |नृत्य कक्ष में बच्चों की जबरदस्त भीड़ उत्साह से परिपूर्ण   दिखाई दे रही थी  | 

इसी के साथ मस्ती की पाठशाला  का एक अन्य आकर्षण का केंद्र है वॉल क्लेम्बिंग |प्रशिक्षक के निर्देशों का पालन करते हुए  बच्चे बड़ी शीघ्रता,उत्साह  के साथ वॉल क्लेम्बिंग  की चढ़ाई कुछ ही पल में पूरी करते हुए नजर आए |  बच्चे समर  कैंप में बागवानी का भी हुनर सीखते नज़र आए  और पूरे मनोयोग से पेड़-पौधों के संरक्षण एवं पोषण का प्रशिक्षण ले रहे थे | बागवानी की कला में बच्चों को प्रवीण कर रहे  थे  प्रेम माली  |

मस्ती की पाठशाला में बच्चों ने उठाया योग एवं संगीत का आनंद

 मस्ती की पाठशाला में  बच्चों ने उठाया योग एवं संगीत  का आनंद

आज दिनांक 19-5-2023 को सेठ एम. आर.जैपुरिया स्कूल्स बनारस पड़ाव कैंपस में ग्रीष्मकालीन शिविर के चौथे दिन भी बच्चों ने जमकर की मस्ती और सीखें कई सारे हुनर |  बच्चों के हृदय में उत्साह एवं उमंग दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा हैं। समर कैंप में आए जिज्ञासु बच्चों को देखकर ऐसा लगता है मानो वो सभी विधाओं में पारंगत होने की होड़ लगा रखे हैं।


नित्य की भाँति बच्चों ने इष्ट स्तुति से दिन का शुभारंभ किया गया ।‘एक्टिविटी ऑफ द डे‘ के अंतर्गत संगीत शिक्षक प्रदीप श्रीवास्तव ने बच्चों को सप्त सुरों का प्रशिक्षण देते हुए कहा कि “संगीत ईश्वर तक पहुँचने का उत्तम  मार्ग है | बच्चों ने  शिक्षक संग  जमुना किनारे  .........गीत के तरानों से मस्ती में झूमते हुए  संपूर्ण सभागार को झंकृत कर दिया | इसी क्रम में योग विद्या का प्रशिक्षण दे रही  रागिनी जी  ने सभी को योगासन के लाभ बताते हुए कहा कि भाग –दौड़ भरे जीवन में  शरीर को स्वस्थ  रखने के लिए योगासनअति आवश्यक  है । सूर्य नमस्कार ,ताड़ासन ,वृक्षासन,नौकासन आदि अनेक आसनों का महत्व बताते हुए अभ्यास कराया गया | योग की शिक्षा प्राप्त करने के लिए  बड़े ही नहीं छोटे- छोटे बच्चे भी  आतुर दिखाई  दिए | छात्रों द्वारा योगासन के कुछ श्रेष्ठतम उदाहरण  भी प्रस्तुत किए गए |





बच्चों को तकनीकी विज्ञान में प्रवीण करने हेतु हमारे समर कैम्प में कंप्यूटर एनीमेशन एंड ग्राफिक्स के  साथ ही साथ गेम कोडिंग  का भी प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा हैं | इसी तकनीकी के प्रयोग से आज विभिन्न  प्रकार के वीडियो गेम  का निर्माण किया जा रहा हैं  | बच्चे बड़ी तल्लीनता  के  साथ  गेम  बनाने में लगे हुए थे | यदि देखा जाए  तो विद्यालय बच्चों को भविष्य में उचित कार्य-क्षेत्र के चुनाव के लिए भी विकल्प दे रहा है | कैलीग्राफी विद् पेंटिंग  का हुनर सीखा रही प्रशिक्षिका  दिक्षा  मिश्रा एवं   ज्योति सिंह  ने कहा कैलीग्राफी लिखने की एक शैली है | सर्वप्रथम लिखावट को पेंसिल की सहायता  से  फिर ब्रश पेन से  अंत में कलर पेंट ब्रश  के द्वारा अक्षरों को अति सुंदर तरीके  से लिखा जाता  है । बच्चे इस हुनर को सीखने हेतु अत्यधिक आतुर दिखें | इसके द्वारा बच्चे अपनी हैंडराइटिंग  को भी   आकर्षक बना सकते हैं | पर्सनालिटी डवलपमेंट एक अन्य ऐसी विधा है जिसे प्रत्येक बच्चा सीखने को उत्सुक है | सीखे  भी क्यों न आज के प्रतिस्पर्धात्मक समाज में सभी बच्चे चाहते है कि उनका आत्मविश्वास, व्यक्तित्व  कुछ ऐसा  हो कि वो जहाँ भी जाए  अपनी सकारात्मक  छवि लोगों के ह्रदय पर छोड़ दें  | पर्सनालिटी डवलपमेंट का प्रशिक्षण दे रही हैं वंदना जायसवाल  एवं नीतू जी | 

‘मस्ती की पाठशाला में बच्चों ने जम कर किया धमाल’

 ‘मस्ती की पाठशाला में बच्चों ने जम कर किया धमाल’

आज दिनांक 18.05.2023 को सेठ एम. आर.जैपुरिया स्कूल्स बनारस के छः दिवसीय समर कैम्प के तीसरे दिन नित्य की भाँति  सर्वप्रथम बच्चों ने ईश्वर वंदना से दिन का शुभारंभ किया। ‘एरोबिक्स‘ प्रशिक्षक रोहित जी ने अपनी नवीन कलाओं से सभी बच्चों को ऊर्जान्वित किया। ‘एक्टिविटी ऑफ द डे‘ के अंतर्गत आज बच्चों को ताइक्वांडो’ की बारीकियों से अवगत कराते हुए प्रशिक्षक अमित जायसवाल जी ने बताया कि ताइक्वांडो सबसे पुरानी मार्शल आर्ट्स की एक विशिष्ट कला है । इसका 2000 से अधिक वर्षों का इतिहास है और यह एक प्रमुख आत्मरक्षा तकनीक है जिससे  हम केवल  अपनी ही नहीं   दूसरों की भी रक्षा कर सकते हैं |  इसमें पंचिंग ,किकिंग   सीखकर निश्चित रूप से बच्चों का आत्मविश्वास और भी बढ़ गया। इसे हम फिटनेस विथ सेल्फ़डिफेन्स भी कह सकते हैं | 

इसी क्रम में एडवेंचर कैंप  के प्रशिक्षक  नीरज  द्विवेदी    ने  बॉडी जार्ब बॉल  का प्रदर्शन कर बच्चों को इस गतिविधि से अवगत कराया ।इस अद्भुत ‘एक्टिविटी के अंतर्गत  किए गए क्रियाकलापों से बच्चे ख़ुशी से लोटपोट हो रहे थे | साथ  ही साथ बच्चों ने सीखा  कि किस तरह से हमें अपने शरीर को  नियंत्रित रखना चाहिए|चिलचिलाती धूप में बच्चे   बेसब्री  से  अपनी बारी का इंतजार  कर रहे थे |





बच्चों के भीतरी प्रतिभा को निखारने का उत्तम तरीका है उन्हें खुशनुमा माहौल देना | कुछ ऐसे ही सोच के साथ जैपुरिया स्कूल द्वारा आयोजित यह अनूठा समर कैम्प अपने पूरे परवान में नज़र आया, चारों तरफ उल्लास व प्रसन्नता का माहौल बना रहा। प्रत्येक बच्चा अपने पसंदीदा क्रियाकलाप में तल्लीन दिख रहा था। प्रशिक्षण शिविर में व्यस्त प्रशिक्षकों एवं छात्रों को देखकर मन में अपार प्रसन्नता का संचार हो उठता है । कहीं हमारे नौ निहाल रेखाचित्रों में रंग उकेर रहे थे, तो कहीं क्ले मॉडलिंग के माध्यम  से  मिट्टी को सुंदर आकृतियों में ढाल रहे थे| सभी बच्चे  अपनी  हस्त निर्मित सुंदर  कलाकृतियों को देखकर  अपने आपको गौरान्वित महसूस कर रहे थे|  |

       बच्चों को विविध क्रियाकलापों में दक्ष करने हेतु प्रशिक्षक बड़े धैर्य और प्यार के साथ अपना पूरा सहयोग बच्चों को प्रदान कर रहे थे | प्रत्येक बच्चा घुड़सवार बनने को आतुर दिखाई दे रहा था वहीँ दूसरी ओर ‘साइकिलिंग’ में  बच्चें तेज धूप को भी नज़रअंदाज करके साइकिलिंग का आनंद उठाने के साथ  अपना आत्मविश्वास भी बढ़ा रहे थे । ‘बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट‘ एक्टिविटी की शिक्षिका  श्रुति पाठक  के  माध्यम से बच्चों ने  पुरानी  एवं अनुपयोगी वस्तुओं का पुनः उपयोग  व  नवीनीकरण  करना सीखा |छोटे –छोटे बच्चे कोकोनट शैल  से पांडा ,टेडीबियर, गार्डन हैगिंग पॉट  बना रहे थे | विभिन्न प्रकार के पुराने पत्थरों  से भी अनेक प्रकार की सुंदर  कलाकृतियाँ  बनाई जा रही थी|  इस प्रकार पुरानी वस्तुओं का नवीनरूप  देखकर हर कोई अचंभित था | ‘आर्ट एंड क्राफ्ट‘  प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत   नन्हें कलाकार  अपने  मन के भावों  को रंगों के माध्यम से उकेर रहे थे  | यह प्रशिक्षण ज्योति झा  एवं ज्योति  गुजराती जी के नेतृत्व में दिया जा रहा ।

मस्ती की पाठशाला में नृत्य की अनुपम छठा एवं सुरों की रागिनी बिखरी चहुँ ओर, बच्चों ने लिया भरपूर आनंद

 मस्ती की पाठशाला में नृत्य  की अनुपम छठा एवं सुरों की  रागिनी बिखरी चहुँ  ओर, बच्चों ने लिया भरपूर आनंद

आज दिनांक 17-5-2023 को सेठ एम.आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस पड़ाव शाखा परिसर में ट्रॉपिकल पैराडाइज समर कैंप का दूसरा दिन शानदार  रहा | बच्चों ने मस्ती की पाठशाला का पूरा आनंद उठाया | प्रत्येक बच्चा अपने-अपने चयनित गतिविधियों में जाकर गर्वित हो रहा था |

दिन का शुभारंभ प्रार्थना सभा से हुआ तत्पश्चात जुम्बा  नृत्य प्रशिक्षिक  अमन  जी   द्वारा  बच्चों को नृत्य के कुछ नए स्टेप्स सीखाएँ और एरोबिक्स प्रशिक्षक रोहित रावत ने बच्चों को उर्जान्वित किया | बच्चे जैपुरिया विद्यालय द्वारा आयोजित समर कैंप की प्रतीक्षा पूरे साल करते हैं क्योंकि इस कैंप में प्रति वर्ष  कुछ नवीन क्रियाकलाप बच्चों को सीखाया जाता है |एक्टिविटी ऑफ द डे” नृत्य” के अंर्तगत,विभिन्न प्रकार  के  हाव –भाव,विभिन्न मुद्राओं , नृत्य की बारीकियों   से परिचित कराया गया | समर कैम्प में उपस्थित बच्चे नृत्य का हुनर सीखने के लिए बेताब  नजर आ रहे थे और प्रतीक्षारत बच्चों की लंबी कतार ‘नृत्य सीखने के लिए  आतुर  हो रही थी । बच्चों के आकर्षण का कारण भी तो था आखिर नृत्य की कला में कौन प्रवीण नहीं होना चाहेगा, बच्चे स्वयं  नृत्य  सीखकर अपनी कला का प्रदर्शन करना चाहते हैं|  बच्चे नृत्य सीखने  में पूरी तरह लीन दिखाई दे रहे थे  |






बच्चे ‘तीरंदाजी‘ एवं ‘निशानेबाज़ी‘ के भी दिवाने दिखें। लगभग प्रत्येक बच्चा इन दोनों ही एक्टीविटी को सीखने के लिए आतुर था। निशानेबाजी के प्रशिक्षक अभिषेक सिंह का प्रयास है कि इस क्षेत्र की बारीकियों कों बच्चों को इस प्रकार सीखाएँ कि प्रत्येक बच्चा इस कला में प्रवीण हो जाए। इस कक्ष में अपनी बारी का इंतजार करता प्रत्येक छात्र  गगन नारंग, अभिनव ब्रिंदा ,दीपिका कुमारी और अतानु दास जैसे  कुशल निशाने बाज एवं तीरंदाज़ बनना चाहता है। अन्य  स्कूल से आया बालक  बताता है कि उसने पहली बार बंदूक को हाथ में उठाया हैं, इस समर कैम्प के दौरान और उसके द्वारा साधा गया प्रत्येक निशाना अपने लक्ष्य तक पहुँच रहा हैं। उसे अपने भीतर छुपी प्रतिभा को पहचान कर बड़ा हर्ष हो रहा हैं। यह कला  सीखने के लिए भी सभी बच्चे उत्सुक हैं। वहीं ‘आर्चरी‘ प्रशिक्षक  बताते है कि बच्चे तीरंदाजी सीखकर ओलंपिक खेल प्रतिस्पर्धा में भाग लेकर अपने देश को गौरवांवित करना चाहते हैं।


Summer Camp ‘मस्ती की पाठशाला में बच्चों ने जम कर किया धमाल’

  “ जैपुरिया विद्यालय में छः दिवसीय ट्राँपिकल पैराडाइज समर कैंप का शुभारंभ” आज दिनांक 16 मई 2023 को सेठ एम.आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस पड़ाव शाखा में समर कैंप का भव्य शुभारंभ हुआ | एकबार पुनः समस्त पूर्वांचल के बच्चों का मुख्य आकर्षण का केंद्र बना | कारण सर्व विदित है, यह विद्यालय छः दिवसीय कैंप के माध्यम से बच्चों के सपनों को पंख देता है | उनमें मानसिक ,शारीरिक ,और सामाजिक क्षमता को विकसित करते हुए आत्मविश्वाश से परिपूर्ण करता है | उक्त अवसर पर विद्यालय के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी वृंद द्वारा माँ शारदा एवं तुलसी वेदी के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर समर कैंप का विधिवत शुभारंभ किया गया | प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों को संगीत की धुन पर एनर्जाइजर स्टेप एवं जुम्बा नृत्य सीखा कर दिन का आरंभ किया गया | विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने सभा को संबोधित करते हुए, कहा कि हमारा विद्यालय बच्चों के सर्वागीण विकास हेतु हमेशा ही तत्पर रहता है , इस प्रशिक्षण स्थल पर सभी विद्यालय के बच्चे आमंत्रित हैं | इस कैंप में प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी आकर्षण के कई केंद्र है जिसमे मुख्य है एडवेंचर कैंप जिसमें बच्चों की प्रतीक्षारत पंक्ति लगातार अपनी बारी का इंतजार करती हुई दिख रही थी | बच्चों के इस उत्साह के सम्मुख मानो स्वयं भगवान भास्कर भी अपने तेज को मदि्धम कर घुटने टेकने को तैयार हो गए हैं | एडवेंचर कैंप में बच्चे कहीं “टायर क्राँसिंग” का प्रशिक्षण ले रहे हैं तो कही “टनल क्राँसिंग” का सभी बच्चे स्वयं के व्यक्तित्व को निखारने में जुटे हैं | जिससे बच्चे विपरीत







परिस्थितियों में भी सरलता से स्वयं की व दूसरों की सुरक्षा कर सकें | आज के व्यस्ततम दिनचर्या को देखते हुए सभी अपने बच्चों को हर क्षेत्र में स्ववलंबी बनाने हेतु आतुर रहते हैं इसी कारण समर कैंप बच्चों के लिए नॉन फायर कुकिंग एक्टिविटी का भी आयोजन किया गया है जिसमे बच्चों को सुरक्षित ढंग से त्वरित तैयार किये जाने वाले भोज्य पदार्थों की जानकारी दी जा रही है इस हुनर को सीख कर बच्चे स्वत: किसी भी परिस्थियों में कुछ न कुछ बनाकर अपनी क्षुधा शांत कर सकते हैं | समर कैंप की एक और एक्टिविटी ऐसी है जिसमें बच्चों का रुझान सबसे ज्यादा दिखा | वो एक्टिविटी है स्केटिंग I बच्चे रोलर स्केटिंग के माध्यम से सुरक्षा कवच को धारण करते हुए अपनी कलाबाजी से सभी को आकर्षित करते हुए से प्रतीत हो रहे हैं Iचारों ओर बच्चों की प्रसन्नता दिखाई दे रही थीं |

Pratibha Samman

Pratibha Samman 10th Foundation Day celebrated with pomp at Jaipuria School Parao Campus Today, the tenth foundation day of Parao branch of ...