मस्ती की पाठशाला में बच्चों ने उठाया योग एवं संगीत का आनंद
मस्ती की पाठशाला में बच्चों ने उठाया योग एवं संगीत का आनंद
आज दिनांक 19-5-2023 को सेठ एम. आर.जैपुरिया स्कूल्स बनारस पड़ाव कैंपस में ग्रीष्मकालीन शिविर के चौथे दिन भी बच्चों ने जमकर की मस्ती और सीखें कई सारे हुनर | बच्चों के हृदय में उत्साह एवं उमंग दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा हैं। समर कैंप में आए जिज्ञासु बच्चों को देखकर ऐसा लगता है मानो वो सभी विधाओं में पारंगत होने की होड़ लगा रखे हैं।
नित्य की भाँति बच्चों ने इष्ट स्तुति से दिन का शुभारंभ किया गया ।‘एक्टिविटी ऑफ द डे‘ के अंतर्गत संगीत शिक्षक प्रदीप श्रीवास्तव ने बच्चों को सप्त सुरों का प्रशिक्षण देते हुए कहा कि “संगीत ईश्वर तक पहुँचने का उत्तम मार्ग है | बच्चों ने शिक्षक संग जमुना किनारे .........गीत के तरानों से मस्ती में झूमते हुए संपूर्ण सभागार को झंकृत कर दिया | इसी क्रम में योग विद्या का प्रशिक्षण दे रही रागिनी जी ने सभी को योगासन के लाभ बताते हुए कहा कि भाग –दौड़ भरे जीवन में शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योगासनअति आवश्यक है । सूर्य नमस्कार ,ताड़ासन ,वृक्षासन,नौकासन आदि अनेक आसनों का महत्व बताते हुए अभ्यास कराया गया | योग की शिक्षा प्राप्त करने के लिए बड़े ही नहीं छोटे- छोटे बच्चे भी आतुर दिखाई दिए | छात्रों द्वारा योगासन के कुछ श्रेष्ठतम उदाहरण भी प्रस्तुत किए गए |
Comments
Post a Comment