मस्ती की पाठशाला में बच्चों ने उठाया योग एवं संगीत का आनंद

 मस्ती की पाठशाला में  बच्चों ने उठाया योग एवं संगीत  का आनंद

आज दिनांक 19-5-2023 को सेठ एम. आर.जैपुरिया स्कूल्स बनारस पड़ाव कैंपस में ग्रीष्मकालीन शिविर के चौथे दिन भी बच्चों ने जमकर की मस्ती और सीखें कई सारे हुनर |  बच्चों के हृदय में उत्साह एवं उमंग दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा हैं। समर कैंप में आए जिज्ञासु बच्चों को देखकर ऐसा लगता है मानो वो सभी विधाओं में पारंगत होने की होड़ लगा रखे हैं।


नित्य की भाँति बच्चों ने इष्ट स्तुति से दिन का शुभारंभ किया गया ।‘एक्टिविटी ऑफ द डे‘ के अंतर्गत संगीत शिक्षक प्रदीप श्रीवास्तव ने बच्चों को सप्त सुरों का प्रशिक्षण देते हुए कहा कि “संगीत ईश्वर तक पहुँचने का उत्तम  मार्ग है | बच्चों ने  शिक्षक संग  जमुना किनारे  .........गीत के तरानों से मस्ती में झूमते हुए  संपूर्ण सभागार को झंकृत कर दिया | इसी क्रम में योग विद्या का प्रशिक्षण दे रही  रागिनी जी  ने सभी को योगासन के लाभ बताते हुए कहा कि भाग –दौड़ भरे जीवन में  शरीर को स्वस्थ  रखने के लिए योगासनअति आवश्यक  है । सूर्य नमस्कार ,ताड़ासन ,वृक्षासन,नौकासन आदि अनेक आसनों का महत्व बताते हुए अभ्यास कराया गया | योग की शिक्षा प्राप्त करने के लिए  बड़े ही नहीं छोटे- छोटे बच्चे भी  आतुर दिखाई  दिए | छात्रों द्वारा योगासन के कुछ श्रेष्ठतम उदाहरण  भी प्रस्तुत किए गए |





बच्चों को तकनीकी विज्ञान में प्रवीण करने हेतु हमारे समर कैम्प में कंप्यूटर एनीमेशन एंड ग्राफिक्स के  साथ ही साथ गेम कोडिंग  का भी प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा हैं | इसी तकनीकी के प्रयोग से आज विभिन्न  प्रकार के वीडियो गेम  का निर्माण किया जा रहा हैं  | बच्चे बड़ी तल्लीनता  के  साथ  गेम  बनाने में लगे हुए थे | यदि देखा जाए  तो विद्यालय बच्चों को भविष्य में उचित कार्य-क्षेत्र के चुनाव के लिए भी विकल्प दे रहा है | कैलीग्राफी विद् पेंटिंग  का हुनर सीखा रही प्रशिक्षिका  दिक्षा  मिश्रा एवं   ज्योति सिंह  ने कहा कैलीग्राफी लिखने की एक शैली है | सर्वप्रथम लिखावट को पेंसिल की सहायता  से  फिर ब्रश पेन से  अंत में कलर पेंट ब्रश  के द्वारा अक्षरों को अति सुंदर तरीके  से लिखा जाता  है । बच्चे इस हुनर को सीखने हेतु अत्यधिक आतुर दिखें | इसके द्वारा बच्चे अपनी हैंडराइटिंग  को भी   आकर्षक बना सकते हैं | पर्सनालिटी डवलपमेंट एक अन्य ऐसी विधा है जिसे प्रत्येक बच्चा सीखने को उत्सुक है | सीखे  भी क्यों न आज के प्रतिस्पर्धात्मक समाज में सभी बच्चे चाहते है कि उनका आत्मविश्वास, व्यक्तित्व  कुछ ऐसा  हो कि वो जहाँ भी जाए  अपनी सकारात्मक  छवि लोगों के ह्रदय पर छोड़ दें  | पर्सनालिटी डवलपमेंट का प्रशिक्षण दे रही हैं वंदना जायसवाल  एवं नीतू जी | 

Comments

Popular posts from this blog

A glimpse of developed India was seen in the school"

Kabaddi Competition

The children of the school will go to Bhubaneswar, Odisha to play in the Nationals.