Summer Camp ‘मस्ती की पाठशाला में बच्चों ने जम कर किया धमाल’

  “ जैपुरिया विद्यालय में छः दिवसीय ट्राँपिकल पैराडाइज समर कैंप का शुभारंभ” आज दिनांक 16 मई 2023 को सेठ एम.आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस पड़ाव शाखा में समर कैंप का भव्य शुभारंभ हुआ | एकबार पुनः समस्त पूर्वांचल के बच्चों का मुख्य आकर्षण का केंद्र बना | कारण सर्व विदित है, यह विद्यालय छः दिवसीय कैंप के माध्यम से बच्चों के सपनों को पंख देता है | उनमें मानसिक ,शारीरिक ,और सामाजिक क्षमता को विकसित करते हुए आत्मविश्वाश से परिपूर्ण करता है | उक्त अवसर पर विद्यालय के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी वृंद द्वारा माँ शारदा एवं तुलसी वेदी के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर समर कैंप का विधिवत शुभारंभ किया गया | प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों को संगीत की धुन पर एनर्जाइजर स्टेप एवं जुम्बा नृत्य सीखा कर दिन का आरंभ किया गया | विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने सभा को संबोधित करते हुए, कहा कि हमारा विद्यालय बच्चों के सर्वागीण विकास हेतु हमेशा ही तत्पर रहता है , इस प्रशिक्षण स्थल पर सभी विद्यालय के बच्चे आमंत्रित हैं | इस कैंप में प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी आकर्षण के कई केंद्र है जिसमे मुख्य है एडवेंचर कैंप जिसमें बच्चों की प्रतीक्षारत पंक्ति लगातार अपनी बारी का इंतजार करती हुई दिख रही थी | बच्चों के इस उत्साह के सम्मुख मानो स्वयं भगवान भास्कर भी अपने तेज को मदि्धम कर घुटने टेकने को तैयार हो गए हैं | एडवेंचर कैंप में बच्चे कहीं “टायर क्राँसिंग” का प्रशिक्षण ले रहे हैं तो कही “टनल क्राँसिंग” का सभी बच्चे स्वयं के व्यक्तित्व को निखारने में जुटे हैं | जिससे बच्चे विपरीत







परिस्थितियों में भी सरलता से स्वयं की व दूसरों की सुरक्षा कर सकें | आज के व्यस्ततम दिनचर्या को देखते हुए सभी अपने बच्चों को हर क्षेत्र में स्ववलंबी बनाने हेतु आतुर रहते हैं इसी कारण समर कैंप बच्चों के लिए नॉन फायर कुकिंग एक्टिविटी का भी आयोजन किया गया है जिसमे बच्चों को सुरक्षित ढंग से त्वरित तैयार किये जाने वाले भोज्य पदार्थों की जानकारी दी जा रही है इस हुनर को सीख कर बच्चे स्वत: किसी भी परिस्थियों में कुछ न कुछ बनाकर अपनी क्षुधा शांत कर सकते हैं | समर कैंप की एक और एक्टिविटी ऐसी है जिसमें बच्चों का रुझान सबसे ज्यादा दिखा | वो एक्टिविटी है स्केटिंग I बच्चे रोलर स्केटिंग के माध्यम से सुरक्षा कवच को धारण करते हुए अपनी कलाबाजी से सभी को आकर्षित करते हुए से प्रतीत हो रहे हैं Iचारों ओर बच्चों की प्रसन्नता दिखाई दे रही थीं |

Comments

Popular posts from this blog

A glimpse of developed India was seen in the school"

Kabaddi Competition

The children of the school will go to Bhubaneswar, Odisha to play in the Nationals.