जैपुरिया स्कूल्स बनारस में समर कैम्प का शानदार पाँचवाँ द
दिनांक 20-5-2023 को विद्यालय में लगातार पाँचवें दिन भी बच्चों ने की जी भरकर मस्ती | बच्चों का जुनून देखकर भगवान भास्कर भी जोश में आ गए | नित्य की भाँति ही बच्चों ने प्रार्थना सभा से दिन का शुभारम्भ किया तत्पश्चात एक्टिविटी ऑफ़ द डे में फैशन शो दिखाया भी गया और सिखाया भी गया | सभी बच्चे संगीत की धुन पर आत्मविश्वास के साथ कैटवाक करते नज़र आ रहे थे| आज की एक और स्पेशल एक्टिविटी थी पेपरक्राफ्ट , रंगीन कागज़ के द्वारा अनेक प्रकार की उपयोगी चीज़े बनाना सीखाया गया | इसी क्रम में हम होंगे कामयाब गाना गाकर सभी को मस्ती में डूबो दिया | | रीमिक्स गानों के साथ बच्चे झूमते नज़र आ रहे थे | सभी उस पल को अपनी आँखों में कैद कर रहे थे; सभा में उपस्थित गणमान्य विद्यालय परिवार के सदस्य भी उनके साथ तरानों में झूम उठे, सभी के पाँव अनायास ही थिरकने लगे थे | सचमुच विहंगम दृश्य था उस पल को शब्दों में पिरोना निश्चित रूप से कठिन कार्य था |
बच्चों की जबरदस्त भीड़ टोरिंस में भी दिखाई दी | हाँ, हो भी क्यों न ! यहाँ संगीत की त्रिवेणी जो हैं |वाद्य यंत्र गिटार, पियानो एवं ड्रम| नन्हें बच्चों का बैंड अपनी ओर सभी को आकर्षित कर रहा था | इस बैंड में आर. बी. एस. स्कूल और सेंट मैरी स्कूल के बच्चे भी शामिल थे | ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो बच्चे संगीत की सभी विधाओं में प्रवीण हो जाना चाहते हों ; और ऐसा होना भी चाहिए क्योंकि संगीत मनोरंजन का उत्तम साधन है । संगीत में मन को एकाग्र करने की एक अत्यन्त प्रभावशाली शक्ति है । भारतीय शास्त्रीय नृत्य कला का प्रशिक्षण दे रहे अभिषेक बसाक एवं बलविंदर कौर ने बताया कि छोटे -छोटे बच्चे मुद्राएँ एवं हाव-भाव सीखने के लिए अपनी बारी का इन्तजार कर रहे हैं |नृत्य कक्ष में बच्चों की जबरदस्त भीड़ उत्साह से परिपूर्ण दिखाई दे रही थी |
इसी के साथ मस्ती की पाठशाला का एक अन्य आकर्षण का केंद्र है वॉल क्लेम्बिंग |प्रशिक्षक के निर्देशों का पालन करते हुए बच्चे बड़ी शीघ्रता,उत्साह के साथ वॉल क्लेम्बिंग की चढ़ाई कुछ ही पल में पूरी करते हुए नजर आए | बच्चे समर कैंप में बागवानी का भी हुनर सीखते नज़र आए और पूरे मनोयोग से पेड़-पौधों के संरक्षण एवं पोषण का प्रशिक्षण ले रहे थे | बागवानी की कला में बच्चों को प्रवीण कर रहे थे प्रेम माली |
Comments
Post a Comment