Wednesday, May 24, 2023

‘मस्ती की पाठशाला में बच्चों ने जम कर किया धमाल’

 ‘मस्ती की पाठशाला में बच्चों ने जम कर किया धमाल’

आज दिनांक 18.05.2023 को सेठ एम. आर.जैपुरिया स्कूल्स बनारस के छः दिवसीय समर कैम्प के तीसरे दिन नित्य की भाँति  सर्वप्रथम बच्चों ने ईश्वर वंदना से दिन का शुभारंभ किया। ‘एरोबिक्स‘ प्रशिक्षक रोहित जी ने अपनी नवीन कलाओं से सभी बच्चों को ऊर्जान्वित किया। ‘एक्टिविटी ऑफ द डे‘ के अंतर्गत आज बच्चों को ताइक्वांडो’ की बारीकियों से अवगत कराते हुए प्रशिक्षक अमित जायसवाल जी ने बताया कि ताइक्वांडो सबसे पुरानी मार्शल आर्ट्स की एक विशिष्ट कला है । इसका 2000 से अधिक वर्षों का इतिहास है और यह एक प्रमुख आत्मरक्षा तकनीक है जिससे  हम केवल  अपनी ही नहीं   दूसरों की भी रक्षा कर सकते हैं |  इसमें पंचिंग ,किकिंग   सीखकर निश्चित रूप से बच्चों का आत्मविश्वास और भी बढ़ गया। इसे हम फिटनेस विथ सेल्फ़डिफेन्स भी कह सकते हैं | 

इसी क्रम में एडवेंचर कैंप  के प्रशिक्षक  नीरज  द्विवेदी    ने  बॉडी जार्ब बॉल  का प्रदर्शन कर बच्चों को इस गतिविधि से अवगत कराया ।इस अद्भुत ‘एक्टिविटी के अंतर्गत  किए गए क्रियाकलापों से बच्चे ख़ुशी से लोटपोट हो रहे थे | साथ  ही साथ बच्चों ने सीखा  कि किस तरह से हमें अपने शरीर को  नियंत्रित रखना चाहिए|चिलचिलाती धूप में बच्चे   बेसब्री  से  अपनी बारी का इंतजार  कर रहे थे |





बच्चों के भीतरी प्रतिभा को निखारने का उत्तम तरीका है उन्हें खुशनुमा माहौल देना | कुछ ऐसे ही सोच के साथ जैपुरिया स्कूल द्वारा आयोजित यह अनूठा समर कैम्प अपने पूरे परवान में नज़र आया, चारों तरफ उल्लास व प्रसन्नता का माहौल बना रहा। प्रत्येक बच्चा अपने पसंदीदा क्रियाकलाप में तल्लीन दिख रहा था। प्रशिक्षण शिविर में व्यस्त प्रशिक्षकों एवं छात्रों को देखकर मन में अपार प्रसन्नता का संचार हो उठता है । कहीं हमारे नौ निहाल रेखाचित्रों में रंग उकेर रहे थे, तो कहीं क्ले मॉडलिंग के माध्यम  से  मिट्टी को सुंदर आकृतियों में ढाल रहे थे| सभी बच्चे  अपनी  हस्त निर्मित सुंदर  कलाकृतियों को देखकर  अपने आपको गौरान्वित महसूस कर रहे थे|  |

       बच्चों को विविध क्रियाकलापों में दक्ष करने हेतु प्रशिक्षक बड़े धैर्य और प्यार के साथ अपना पूरा सहयोग बच्चों को प्रदान कर रहे थे | प्रत्येक बच्चा घुड़सवार बनने को आतुर दिखाई दे रहा था वहीँ दूसरी ओर ‘साइकिलिंग’ में  बच्चें तेज धूप को भी नज़रअंदाज करके साइकिलिंग का आनंद उठाने के साथ  अपना आत्मविश्वास भी बढ़ा रहे थे । ‘बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट‘ एक्टिविटी की शिक्षिका  श्रुति पाठक  के  माध्यम से बच्चों ने  पुरानी  एवं अनुपयोगी वस्तुओं का पुनः उपयोग  व  नवीनीकरण  करना सीखा |छोटे –छोटे बच्चे कोकोनट शैल  से पांडा ,टेडीबियर, गार्डन हैगिंग पॉट  बना रहे थे | विभिन्न प्रकार के पुराने पत्थरों  से भी अनेक प्रकार की सुंदर  कलाकृतियाँ  बनाई जा रही थी|  इस प्रकार पुरानी वस्तुओं का नवीनरूप  देखकर हर कोई अचंभित था | ‘आर्ट एंड क्राफ्ट‘  प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत   नन्हें कलाकार  अपने  मन के भावों  को रंगों के माध्यम से उकेर रहे थे  | यह प्रशिक्षण ज्योति झा  एवं ज्योति  गुजराती जी के नेतृत्व में दिया जा रहा ।

मस्ती की पाठशाला में नृत्य की अनुपम छठा एवं सुरों की रागिनी बिखरी चहुँ ओर, बच्चों ने लिया भरपूर आनंद

 मस्ती की पाठशाला में नृत्य  की अनुपम छठा एवं सुरों की  रागिनी बिखरी चहुँ  ओर, बच्चों ने लिया भरपूर आनंद

आज दिनांक 17-5-2023 को सेठ एम.आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस पड़ाव शाखा परिसर में ट्रॉपिकल पैराडाइज समर कैंप का दूसरा दिन शानदार  रहा | बच्चों ने मस्ती की पाठशाला का पूरा आनंद उठाया | प्रत्येक बच्चा अपने-अपने चयनित गतिविधियों में जाकर गर्वित हो रहा था |

दिन का शुभारंभ प्रार्थना सभा से हुआ तत्पश्चात जुम्बा  नृत्य प्रशिक्षिक  अमन  जी   द्वारा  बच्चों को नृत्य के कुछ नए स्टेप्स सीखाएँ और एरोबिक्स प्रशिक्षक रोहित रावत ने बच्चों को उर्जान्वित किया | बच्चे जैपुरिया विद्यालय द्वारा आयोजित समर कैंप की प्रतीक्षा पूरे साल करते हैं क्योंकि इस कैंप में प्रति वर्ष  कुछ नवीन क्रियाकलाप बच्चों को सीखाया जाता है |एक्टिविटी ऑफ द डे” नृत्य” के अंर्तगत,विभिन्न प्रकार  के  हाव –भाव,विभिन्न मुद्राओं , नृत्य की बारीकियों   से परिचित कराया गया | समर कैम्प में उपस्थित बच्चे नृत्य का हुनर सीखने के लिए बेताब  नजर आ रहे थे और प्रतीक्षारत बच्चों की लंबी कतार ‘नृत्य सीखने के लिए  आतुर  हो रही थी । बच्चों के आकर्षण का कारण भी तो था आखिर नृत्य की कला में कौन प्रवीण नहीं होना चाहेगा, बच्चे स्वयं  नृत्य  सीखकर अपनी कला का प्रदर्शन करना चाहते हैं|  बच्चे नृत्य सीखने  में पूरी तरह लीन दिखाई दे रहे थे  |






बच्चे ‘तीरंदाजी‘ एवं ‘निशानेबाज़ी‘ के भी दिवाने दिखें। लगभग प्रत्येक बच्चा इन दोनों ही एक्टीविटी को सीखने के लिए आतुर था। निशानेबाजी के प्रशिक्षक अभिषेक सिंह का प्रयास है कि इस क्षेत्र की बारीकियों कों बच्चों को इस प्रकार सीखाएँ कि प्रत्येक बच्चा इस कला में प्रवीण हो जाए। इस कक्ष में अपनी बारी का इंतजार करता प्रत्येक छात्र  गगन नारंग, अभिनव ब्रिंदा ,दीपिका कुमारी और अतानु दास जैसे  कुशल निशाने बाज एवं तीरंदाज़ बनना चाहता है। अन्य  स्कूल से आया बालक  बताता है कि उसने पहली बार बंदूक को हाथ में उठाया हैं, इस समर कैम्प के दौरान और उसके द्वारा साधा गया प्रत्येक निशाना अपने लक्ष्य तक पहुँच रहा हैं। उसे अपने भीतर छुपी प्रतिभा को पहचान कर बड़ा हर्ष हो रहा हैं। यह कला  सीखने के लिए भी सभी बच्चे उत्सुक हैं। वहीं ‘आर्चरी‘ प्रशिक्षक  बताते है कि बच्चे तीरंदाजी सीखकर ओलंपिक खेल प्रतिस्पर्धा में भाग लेकर अपने देश को गौरवांवित करना चाहते हैं।


Summer Camp ‘मस्ती की पाठशाला में बच्चों ने जम कर किया धमाल’

  “ जैपुरिया विद्यालय में छः दिवसीय ट्राँपिकल पैराडाइज समर कैंप का शुभारंभ” आज दिनांक 16 मई 2023 को सेठ एम.आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस पड़ाव शाखा में समर कैंप का भव्य शुभारंभ हुआ | एकबार पुनः समस्त पूर्वांचल के बच्चों का मुख्य आकर्षण का केंद्र बना | कारण सर्व विदित है, यह विद्यालय छः दिवसीय कैंप के माध्यम से बच्चों के सपनों को पंख देता है | उनमें मानसिक ,शारीरिक ,और सामाजिक क्षमता को विकसित करते हुए आत्मविश्वाश से परिपूर्ण करता है | उक्त अवसर पर विद्यालय के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी वृंद द्वारा माँ शारदा एवं तुलसी वेदी के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर समर कैंप का विधिवत शुभारंभ किया गया | प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों को संगीत की धुन पर एनर्जाइजर स्टेप एवं जुम्बा नृत्य सीखा कर दिन का आरंभ किया गया | विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने सभा को संबोधित करते हुए, कहा कि हमारा विद्यालय बच्चों के सर्वागीण विकास हेतु हमेशा ही तत्पर रहता है , इस प्रशिक्षण स्थल पर सभी विद्यालय के बच्चे आमंत्रित हैं | इस कैंप में प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी आकर्षण के कई केंद्र है जिसमे मुख्य है एडवेंचर कैंप जिसमें बच्चों की प्रतीक्षारत पंक्ति लगातार अपनी बारी का इंतजार करती हुई दिख रही थी | बच्चों के इस उत्साह के सम्मुख मानो स्वयं भगवान भास्कर भी अपने तेज को मदि्धम कर घुटने टेकने को तैयार हो गए हैं | एडवेंचर कैंप में बच्चे कहीं “टायर क्राँसिंग” का प्रशिक्षण ले रहे हैं तो कही “टनल क्राँसिंग” का सभी बच्चे स्वयं के व्यक्तित्व को निखारने में जुटे हैं | जिससे बच्चे विपरीत







परिस्थितियों में भी सरलता से स्वयं की व दूसरों की सुरक्षा कर सकें | आज के व्यस्ततम दिनचर्या को देखते हुए सभी अपने बच्चों को हर क्षेत्र में स्ववलंबी बनाने हेतु आतुर रहते हैं इसी कारण समर कैंप बच्चों के लिए नॉन फायर कुकिंग एक्टिविटी का भी आयोजन किया गया है जिसमे बच्चों को सुरक्षित ढंग से त्वरित तैयार किये जाने वाले भोज्य पदार्थों की जानकारी दी जा रही है इस हुनर को सीख कर बच्चे स्वत: किसी भी परिस्थियों में कुछ न कुछ बनाकर अपनी क्षुधा शांत कर सकते हैं | समर कैंप की एक और एक्टिविटी ऐसी है जिसमें बच्चों का रुझान सबसे ज्यादा दिखा | वो एक्टिविटी है स्केटिंग I बच्चे रोलर स्केटिंग के माध्यम से सुरक्षा कवच को धारण करते हुए अपनी कलाबाजी से सभी को आकर्षित करते हुए से प्रतीत हो रहे हैं Iचारों ओर बच्चों की प्रसन्नता दिखाई दे रही थीं |

Monday, January 23, 2023

National Girl Child Day

Today’s “Little girls with dreams become strong women with vision” Tomorrow.
Wishing you a Very “Happy National Girl Child Day.”
We Seth M.R Jaipuria Schools Banaras celebrating this Special day of a Girl Child into a week and have WAIVED OFF on Admission fee and Caution Money for New Admissions from 24th January to 31st January.
For more details please contact:
Parao campus - 7080400881 /82 /83
Babatpur campus - 7518021801/02

#NationalGirlChildDay #bestschoolsinbanaras #jaipuria_schools_banaras #school #jaipurians #GirlsChildDay



 

Teachers took a pledge to vote.

Teachers took a pledge to vote. Teachers and administrative staff showed enthusiasm towards voting. On 14-05-2024, a seminar was organized o...